नई दिल्ली, 29 मार्च, (वीएनआई) चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मिशन शक्ति की सफलता पर दिए गए भाषण को आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने बीते बुधवार को मिशन शक्ति की सफलता पर राष्ट्र के नाम संदेश दिया था। इसके बाद विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करते हुए इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया था। वहीं विपक्ष की शिकायत का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने अब इस संबोधन को आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है। आयोग ने इसके लिए एक कमेटी का गठन किया था। वहीं कमेटी की अध्यक्षता कर रहे एमसीसी डिविजन के इंचार्ज संदीप सक्सेना ने पाया कि पीएम मोदी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया क्योंकि उन्होंने ना संबोधन में वोट की कोई अपील की और ना ही उन्होंने बीजेपी का नाम लिया।
No comments found. Be a first comment here!