नई दिल्ली, 01 अक्टूबर, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय लड़की के गैंगरेप और हत्या घटना को लेकर पूरे देशभर में जारी आक्रोश के बीच विपक्ष जहाँ योगी सरकार पर लगातार हमलावर है, वहीं अब शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हाथरस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
उद्धव ठाकरे ने आज नव गठित मीरा-भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय का ऑनलाइन उद्घाटन करने के दौरान कहा कि राज्य में हाथरस जैसी घटनाओं को सहन नहीं किया जाएगा और जो महिलाओं के विरूद्ध अपराध में संलिप्त होंगे, उनसे कठोरता से निपटा जाएगा। उन्होंने आगे कहा, जब इस जैसी घटनाएं उत्तर प्रदेश में होती हैं, तो हम आमतौर पर कुछ समय के लिए इस पर चर्चा करते हैं और फिर भूल जाते हैं, लेकिन महाराष्ट्र में ऐसी घटनाएं होने नहीं दी जाएंगी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय यूपी की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं। विपक्षी दल समाजवादी पार्टीऔर बहुजन समाज पार्टी के नेता यूपी की योगी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। वहीं आज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हाथरस मुद्दें को सड़क पर नजर आए।
No comments found. Be a first comment here!