नई दिल्ली, 16 जुलाई, (वीएनआई) केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने कोरोना संकट के बीच बनाये गए वंदे भारत मिशन को लेकर कहा है कि 18 जुलाई से फ्रांस और भारत के बीच उड़ानें शुरू होंगी।
हरदीप पुरी ने जानकारी देते हुए कहा है कि एयर फ्रांस 18 जुलाई से एक अगस्त के बीच दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू से पेरिस के लिए 28 उड़ानें संचालित करेगा। उन्होंने आगे कहा कि अब तक दो लाख 80 हजार भारतीयों को विदेशों से एयर इंडिया के जरिए वापस लाया गया। इसके साथ ही पुरी ने कहा कि हम एयर बबल के लिए कम से कम तीन देशों अमेरिका, जर्मनी और फ्रांस के साथ बातचीत के अग्रिम चरण पर हैं।
No comments found. Be a first comment here!