मुंबई, 26 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की संयुक्त बैठक में महाविकास अघाड़ी के नेता के रूप में उद्धव ठाकरे को चुना गया।
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने संयुक्त बैठक में महाविकास अघाड़ी के नेता के रूप में उद्धव ठाकरे के नाम का प्रस्ताव किया। इसके बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने संयुक्त बैठक में महाविकास अघाड़ी के नेता के रूप में उद्धव ठाकरे के नाम अनुमोदन किया। वहीं कांग्रेस नेता नितिनराव राउत ने संयुक्त बैठक में महाविकास अघाड़ी के नेता के रूप में उद्धव ठाकरे के नाम अनुमोदन किया। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी समेत अन्य पार्टियों के नेताओं ने उद्धव ठाकरे के नाम का अनुमोदन किया।
No comments found. Be a first comment here!