नई दिल्ली, 24 अप्रैल, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री एंडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी हत्या मामले में उनकी पत्नी अपूर्वा को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट की वकील और रोहित की पत्नी अपूर्वा को क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार करने के बाद आज दिल्ली के साकेत कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने अदालत से रिमांड की मांग की। कोर्ट ने अपूर्वा की दो दिन की रिमांड मंजूर की। गौरतलब है रोहित की 16 अप्रैल को अपने बंगले में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि ये हत्या है। वहीं रोहित की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने की वजह से मौत की बात सामने आई थी। हत्या के आरोप में उनकी पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार किया गया।
No comments found. Be a first comment here!