मुंबई, 11 मई (वीएनआई) देश में जारी लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र में होने वाले विधान परिषद् के चुनाव के लिए राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर बेटे आदित्य, पत्नी रश्मि और पार्टी सांसद संजय राउत के साथ विधान भवन जाकर अपना नामांकन भरा। गौरतलब है महाराष्ट्र विधान परिषद की 9 सीटों पर 21 मई को चुनाव होना है। वहीँ उद्धव ठाकरे शिवसेना के उम्मीदवार हैं। जबकि उद्धव समेत सभी नौ उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है।
गौरतलब है 24 अप्रैल को नौ सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने के बाद विधान परिषद की ये नौ सीटें रिक्त हुई हैं। इन सीटों पर सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी के दल, शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने पांच प्रत्याशी उतारे हैं। विपक्षी भाजपा ने चार प्रत्याशी उतारे हैं।
No comments found. Be a first comment here!