नई दिल्ली, 2 जून, (वीएनआई) पिछले तीन-चार दिनों से देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों में आज बढ़ोत्तरी नहीं की गई। दिल्ली में पेट्रोल 94.49 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 85.38 रुपये प्रतिलीटर पर स्थिर है।
कीमतें स्थिर होने के बाद दिल्ली के आलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 94.50 रुपये और डीजल 88.23 रुपये प्रतिलीटर पर है। वहीं मुम्बई में पेट्रोल की कीमत 100.72 रुपये और डीजल 92.69 रुपये प्रतिलीटर पर है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 95.99 रुपये और डीजल 90.12 रुपये प्रतिलीटर पर है। गौरतलब है सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम दैनिक आधार पर 6 बजे से पेट्रोल रेट और डीजल रेट में संशोधन करती हैं, और जारी करती हैं।