नई दिल्ली, 05 जून, (वीएनआई) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरनजीत सिंह चन्नी ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमले को लेकर दावा करते हुए कहा कि पुंछ में हमला नहीं, ये स्टंटबाजी है।
चरनजीत सिंह चन्नी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए इसे लोकसभा चुनाव से जोड़ते हुए कहा कि चुनाव के वक्त बीजेपी के जिताने के लिए इस तरह के स्टंट किए जाते हैं। उन्होंने कहा, यह स्टंटबाजी है। जब चुनाव आते हैं तो बीजेपी को जिताने के लिए ऐसे सुनियोजित स्टंट किए जाते हैं। हमले पहले की बात है। इसमें अब कोई सच्चाई नहीं हैं।
वहीं वायुसेना ने कहा, सीएएस एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और भारतीय वायु सेना के सभी कर्मी बहादुर कॉर्पोरल विक्की पहाड़े को सलाम करते हैं, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में पुंछ सेक्टर में सर्वोच्च बलिदान दिया।
वायुसेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, आतंकवादियों के साथ आगामी गोलीबारी में, वायु योद्धाओं ने जवाबी गोलीबारी करके लड़ाई लड़ी। जिसमें पांच वायुसेना के कर्मियों को गोली लग गई, और उन्हें तत्काल चिकित्सा के लिए निकटतम सैन्य अस्पताल ले जाया गया। घायलों में एक जवान की बाद में मौत हो गई।
No comments found. Be a first comment here!