श्रीनगर, 7 अगस्त (वीएनआई)| श्रीनगर और मुजफ्फराबाद के बीच बस सेवा विभाजित जम्मू एवं कश्मीर में आज फिर से शुरू हो गई। कुल 116 यात्रियों के साथ बस श्रीनगर से रवाना हुई।
एक अधिकारी ने कहा, इसमें से 110 यात्री कश्मीर में अपने संबंधियों से मिलकर लौटकर रहे हैं, जबकि जम्मू एवं कश्मीर के छह यात्री नियंत्रण रेखा पार अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि एलओसी के पार व्यापार मंगलवार से फिर शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि मुजफ्फराबाद के निकट चाकोटे से कश्मीर घाटी पहुंचे एक वाहन से 21 जुलाई को 66 किलोग्राम हेरोइन जब्त किए जाने के बाद नियंत्रण रेखा के आरपार व्यापार को रोक दिया गया था। इस जब्ती के बाद वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया था।
No comments found. Be a first comment here!