नई दिल्ली, 13 अगस्त, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के साथ गठबंधन की संभावना तलाशने के लिए अनौपचारिक बातचीत शुरू की है, जिससे भाजपा के बढ़ते प्रभाव को रोका जा सके।
राज्य में कांग्रेस और टीएमसी दोनों दलों ने भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए गठबंधन की संभावनाएं तलाशना शुरू कर दिया है। वहीं एक खबर के अनुसार, संसद के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और टीएमसी के कल्याण बनर्जी के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई। राहुल गांधी ने इस दौरान टीएमसी और कांग्रेस के साथ आने की संभावनाओं पर भी बात की। हालांकि इसपर अंतिम फैसला कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को लेना है।
No comments found. Be a first comment here!