कोलकाता, 27 जनवरी, (वीएनआई) देश के कई राज्यों में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी विरोध के बीच ममता बनर्जी की पार्टी टीमसी आज विधानसभा में लेकर आएगी।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में आज सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया जाएगा। वहीं संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि टीएमसी ने 20 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष को नियम 169 के तहत एक प्रस्ताव सौंपा था, जिसे आज सदन में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार सैद्धांतिक रूप से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि वे सभी विपक्षी दलों से प्रस्ताव के समर्थन अपील करेंगे ताकि इसे सर्वसम्मति से पारित किया जा सके। गौरतलब है नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ केरल, पंजाब और राजस्थान की विधानसभा में प्रस्ताव पास किया जा चुका है।
No comments found. Be a first comment here!