प्रधानमंत्री मोदी के साथ तीसरे कार्यकाल में 71 मंत्रियों ने ली शपथ

By VNI India | Posted on 9th Jun 2024 | देश
नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली 09 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद एनडीए सरकार के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, उनके साथ उनकी कैबिनेट में 71 सांसदों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।


नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचा है। इससे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू लगातार तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके है। नरेंद्र मोदी के बाद 71 मंत्र‍ियों ने भी शपथ ली। ज‍िसमें कैब‍िनेट मंत्री, राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार), राज्‍य मंत्री शाम‍िल हैं। इस बार करीब 18 नए चेहरों को केंद्र में मंत्री पद म‍िला। ज‍िसमें 36 साल के राम मोहन नायडू युवा मंत्री बने।

राजनाथ स‍िंह, अम‍ित शाह, जेपी नड्डा, एचडी कुमार स्वामी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, जीतनराम मांझी, राजीव रंजन स‍िंह, सर्बानंद सोनोवाल, वीरेंद्र कुमार, राममोहन नायडू, प्रहलाद जोशी, जुएल ओरांव, अश्विनी वैष्‍णव, ज्‍योतिरादित्‍य स‍िंध‍िया, गजेंद्र सिंह शेखावत, अन्नपूर्णा देवी, क‍िरेन र‍िज‍िजू, हरदीप स‍िंह पुरी, मनसुख मांडविया, जी क‍िशन रेड्डी, चिराग पासपान, सीआर पाट‍िल

राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) :- राव इंद्रजीत स‍िंह, जीतेंद्र स‍िंह, अर्जुन राम मेघवाल, प्रतापराव जाधव, जयंत चौधरी, राममोहन

राज्‍य मंत्री :- जितिन प्रसाद, श्रीपद यशो नाइक, पंकज चौधरी, कृष्ण पाल गुर्जर, रामदास अठावले, रामनाथ ठाकुर, नित्‍यानंद राय, अनुप्रिया पटेल, वी सोमन्ना, चंद्रशेखर पेम्मासानी, एसपी सिंह बघेल, शोभा करांदलाजे, कीर्तिवर्धन सिंह, बीएल वर्मा, शांतनु ठाकुर, सुरेश गोपी, एल मुरगन, अजय टमटा, बंदी संजय, कमलेश पासवान, भागीरथ चौधरी, सतीश दुबे, संजय सेठ, रवनीत सिंह बिट्टू, रक्षा खडसे, सुकांता मजूमदार, सावित्री ठाकुर, तोखन साहू, राजभूषण चौधरी, श्रीपति वर्मा/ श्रीनिवास वर्मा नरसापुरम, हर्ष मल्होत्रा, नीमूबेन बमभानिया, मुरलीधर मोहोल, पबित्रा मार्गेरिटा, जॉर्ज कुरियन को भी राज्य मंत्री की सूची में शाम‍िल क‍िया गया।

इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों के नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों सहित 8,000 से अधिक लोग शामिल रहे। गौरतलब है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी केवल 240 सीटें ही जीत पाई है और वह अकेले दम पर बहुमत से दूर रह गई, हालांकि एनडीए गठबंधन को बहुमत मिला है।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india