लॉस एंजेल्स.3 दिसंबर(वीएनआई) अमरीकी राज्य कैलिफोर्निया के सैन बैर्नाडिनो में विकलांग लोगों के लिए बनाए गए एक सामाजिक सेवा केंद्र में करीब तीन संदिग्ध बंदूकधारियों द्वारा की गई गोली बारी में 14 लोगों की मौत हो गई है और 17 लोग घायल हो गए हैं।.प्राप्त जानकारी के अनुसार ये शुरुआती संख्या है.पुलिस ने एक संदिग्ध हमलावर को मार गिराने का दावा किया है। हमलावर काले रंग की एसयूवी में आए थे
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक इस वारदात में 14 लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि घटना के वक्त उस स्थल पर तीन बंदूकधारी देखे गए जो कि राइफलें लिए हुए थे। ट्विटर पर दमकल विभाग ने कहा कि एसबीएफडी यूनिट ने हमलावरों को जवाब दिया। एक चश्मदीद के अनुसार उसने घटनास्थल पर तीन शव देखे। दर्जनों लोगों को एक बिल्डिंग से बाहर आते देखा गया। इस बिल्डिंग के बाहर काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। स्वॉट की टीम भी मौके पर मौजूद है।
सैन बरनारडिनो पुलिस ने ट्विटर पर एक से तीन संदिग्ध बंदूकधारी हमलावरों के होने की पुष्टि की थी। पुलिस करीब संदिग्धों की तलाश करती रही। पूर्व में सैन बरनारडिनो फायर डिपार्टमेंट ने ट्वीटर पर कहा गया था कि इस वारदात के 20 लोग शिकार हुए हैं। सैन बरनारडिनो लास एंजेल्स से पूर्व में 100 किलोमीटर दूर स्थित है। .
अधिकारियों का कहना है कि वो इस बारे में अभी इस बत की पुष्टि नही हुई है कि क्या यह ये कोई 'आतंकवादी हमला' था.पुलिस ने लोगों से कहा कि वो गोलीबारी वाली जगह की तरफ न जाएं.
व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा को इस घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है