कोलकाता, 30 दिसंबर, (वीएनआई) पिछले कई दिनों से राज्यपाल और बंगाल सरकार के बीच जारी मतभेद का मामला अब राष्ट्रपति के पास पहुंच गया है। टीएमसी नेताओं ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को तुरंत हटाने की मांग की है।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुखेंदु शेखर रे ने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा है, जिसमे उन्होंने कहा कि बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ संविधान की रक्षा, संरक्षण में असफल रहे हैं। इसके अलावा वो बार-बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन भी करते हैं। ऐसे में उनको तत्काल प्रभाव से हटाकर नए राज्यपाल की नियुक्ति की जाए। वहीं इस ज्ञापन पर टीएमसी सांसद सुखेंदु, सुदीप बंद्योपाध्याय, सांसद डेरेक ओ'ब्रायन, सांसद कल्याण बनर्जी और सांसद काकोली घोष दस्तीदार के हस्ताक्षर भी हैं।
गौरतलब है पश्चिम बंगाल के राज्यपाल आए दिन राज्य की कानून-व्यवस्था समेत तमाम चीजों को लेकर सरकार पर निशाना साधते रहते हैं, जिस पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पलटवार करती हैं।