नई दिल्ली, 17 दिसंबर, (वीएनआई) पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री शपथ लेने वाले हैं।
मध्य प्रदेश में कमलनाथ, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और राजस्थान में अशोक गहलोत को नए मुख्यमंत्री के तौर पर राज्यपाल शपथ दिलवाएंगे। इन शपथ समारोह में विपक्ष एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाएगा। गौरतलब है आज होने वाले इन शपथ ग्रहण समारोह के समय अलग-अलग रखा गया है, जिससे इन कार्यक्रमों में विपक्षी पार्टियों के नेता आसानी से पहुंच सके।
No comments found. Be a first comment here!