नई दिल्ली, 25 मार्च, (वीएनआई) भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश में 21 दिनों के लॉकडाउन के ऐलान पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने देशव्यापी लॉकडाउन पर सवाल उठाया है।
प्रशांत किशोर ने एक ट्वीट करते हुए लॉकडाउन के फैसले को देरी से उठाया गया कदम बताया है। उन्होंने लिखा, लॉक डाउन का फैसला सही हो सकता है लेकिन 21 दिनों का वक्त थोड़ा ज्यादा लग रहा है। उन्होंने आगे लिखा कि कोरोना वायरस से डील करने में पीछे रहने की वजह से देश को 21 दिनों का लॉकडाउन भुगतना पड़ रहा है। वहीं उन्होंने गरीबों के हालात पर चिंता जताते हुए लिखा, गरीबों को लॉकडाउन पीरियड में कैसे मदद पहुंचाई जाएगी इसको लेकर पूरी तैयारी नहीं दिखती है। कोरोना से निपटने के लिए हमें कुछ कठिन दिनों का सामना करना पड़ सकता है।
गौरतलब है पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने अपनी दहशत से 195 से ज्यादा देशों कोअपनी चपेट में ले लिया है वहीं इन देशों की हालत को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बीते मंगलवार को 14 अप्रैल, 2020 तक देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया। जबकि प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले का देश की जनता और विपक्ष ने भी स्वागत किया है।
No comments found. Be a first comment here!