नई दिल्ली, 22 नवंबर, (वीएनआई) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली में नया पानी और सीवर कनेक्शन सस्ता करने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनकी सरकार नया पानी और सीवर कनेक्शन लेने पर कोई डेवलेपमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर टैक्स नहीं लेगी। ऐसे में अब अगर कोई नागरिक नया पानी का कनेक्शन लेना होगा तो उसे सिर्फ 2310 रुपए देने होंगे। ये व्यवस्था आज से ही लागू हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि सीवर और पानी का कनेक्शन बहुत महंगा था।इससे आम लोगों को परेशानी हो रही थी, इसको देखते हुए आप सरकार ने ये फैसला लेते हुए डेवलपमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर चार्ज हटाने का फैसला किया गया है। इससे दिल्ली में पानी का नया कनेक्शन लेना और सस्ता होगा। पाइप और सीवर लाइन लगाने के पैसे भी अब नहीं लिए जाएंगे।
केजरीवाल ने आगे दिल्ली के पानी पर केंद्र के साथ टकराव को लेकर कहा, दिल्ली में कुछ लोग पानी लेकर सियासत कर रहे हैं। मैं बताना चाहता हूं उनकी ये चाल कामयाब नहीं होगी। मैं इस राजनीति में नहीं पड़ना चाहता। मेरा उद्देश्य दिल्ली के लोगों को साफ पानी पहुंचाना है।
No comments found. Be a first comment here!