पटना, 29 मई, (वीएनआई) बिहार के गोपालगंज में हुए ट्रिपल मर्डर मामले को लेकर बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव के काफिले को गोपालगंज जाने से रोका गया है।
गौरतलब है आरजेडी नेता जेपी यादव के घर पर हुए हमले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ गोपालगंज कूच करने के लिए राबड़ी आवास से निकले। हालांकि उनके काफिले को पुलिस ने रोक लिया है। वहीं तेजस्वी यादव ने राबड़ी आवास से बाहर निकलने के बाद कहा कि अगर सरकार हमें रोक रही है तो समझिए सरकार अपराध की जननी है। गोपालगंज रेड जोन में है हम जोर-जबरदस्ती कहां कर रहे हैं। हम लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गोपालगंज जाना चाहते हैं, लेकिन हमें रोका जा रहा है और अपराधी को खुली छूट दे रखी है। वहीं गोपालगंज तिहरे हत्याकांड को लेकर तेजस्वी यादव लगातार जेडीयू के विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!