नई दिल्ली, 17 नवंबर, (वीएनआई) हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी की हार के तीन दिन बाद पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष चुना गया है।
पटना के पोलो रोड स्थित सरकारी आवास पर हुई विधायक दल की बैठक में तेजस्वी यादव को आधिकारिक रूप से नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया। इस बैठक में जीतने और हारने वाले दोनों तरह के विधायकों को बुलाया गया ताकि सभी की बात सुनी जा सके और हार की असली वजहों को समझा जा सके। करीब चार घंटे चली इस बैठक में माहौल काफी गंभीर रहा। नेताओं ने एक-एक कर अपने अनुभव और शिकायतें सामने रखीं। वहीं इस मीटिंग में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राज्यसभा सांसद मीसा भारती, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, बाहुबली नेता सूरजभान सिंह समेत लगभग सभी वरिष्ठ चेहरे मौजूद रहे।
गौरतलब बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया और 243 सीटों में से 202 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की। जबकि आरजेडी को कई रणनीतिक सीटों पर अप्रत्याशित हार मिली और सिर्फ 25 सीटें ही जीत पाई।
No comments found. Be a first comment here!