आज बारिश की आशंका : पंजाब किंग्स बनाम आरसीबी, क्वालिफायर 1 पर संकट के बादल

By VNI India | Posted on 29th May 2025 | खेल
PKRCB

मोहाली 29 मई (वीएनआई ) आज मोहाली के मुल्लांपुर स्टेडियम  में आईपीएल 2025 का ,पहला क्वालीफ़ायर मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में प्रवेश करेगी जबकि हारने वाली टीम को खिताबी मुकाबले में जाने का एक और मौका मिलेगा.  जिसमें लीग स्टेज की शीर्ष टीम पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा। दोनों ही टीमें 14 मुकाबलों में 21 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचीं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते पंजाब किंग्स ने तालिका में पहला स्थान हासिल किया।

आपको बता दें कि पंजाब ने मुंबई इंडियंस को रौंदकर टॉप-2 में जगह पक्की की, तो आरसीबी ने लखनऊ में रोमांचक जीत के साथ फिनिशिंग टच दिया।

गौरतलब है कि चाहे PBKS को फाइनल खेले हुए 11 साल हो गए पर पंजाब ने आखिरी बार 2014 में प्लेऑफ में जगह बनाई थी। पंजाब ने उसी साल क्वालीफायर-1 खेला था। जबकि RCB ने 2009, 2011 और 2016 में रनर-अप बनकर अपने फैंस की उम्मीदें जिंदा रखी हैं।यह जानना दिलचस्प है कि  दोनों ही टीमें ट्रॉफी  पानेके ्लिये बेहद बेहद उत्सुक है

हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार आज बारिश की संभावना जताई गई है और सबसे अहम बात यह है कि इस मुकाबले के लिए कोई रिज़र्व डे तय नहीं किया गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर मैच बारिश की वजह से धुल गया, तो क्या होगा?

इस स्थिति में लीग स्टेज में शीर्ष स्थान पर रहने वाली पंजाब किंग्स को सीधे फाइनल में प्रवेश मिल जाएगा। वहीं, आरसीबी को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा—उन्हें एलिमिनेटर के विजेता (मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस) से मुकाबला करना होगा।

यह बात स्पष्ट है कि दोनों टीमें आज का मुकाबला जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगी, लेकिन साथ ही यह सुकून भी होगा कि हार की स्थिति में भी फाइनल तक पहुंचने का एक और रास्ता खुला रहेगा

नए कप्तान अय्यर और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग की जोड़ी ने  पंजाब किंग्स  टीम में नई जान फूंक दी है। वर्षों की अस्थिरता के बाद अब यह टीम एक मज़बूत इकाई के रूप में उभरी है।

वहीं, आरसीबी के लिए प्लेऑफ की यह राह कोई नई नहीं है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी टीम खिताब के सूखे को खत्म करने की उम्मीद में है। खिलाड़ी कह चुके हैं कि ‘अभी काम पूरा नहीं हुआ है’—और यही भावना दोनों टीमों को आज की रात अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए प्रेरित करेगी, भले ही आसमान में बादल घिरे हों।

अब देखना यह है कि बारिश किसकी उम्मीदों पर पानी फेरती है और किसे सीधे फाइनल का टिकट मिलता है।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 14th Jun 2025
Today in History
Posted on 14th Jun 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

tree
Thought of the Day

Posted on 5th Jun 2025

Thought of the Day
Posted on 6th Jun 2025
Thought of the Day
Posted on 15th Jun 2025
Thought of the Day
Posted on 28th May 2025
Thought of the Day
Posted on 7th Jun 2025
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india