पटना, 15 नवंबर, (वीएनआई) राजद नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए जासूसी करवाने का आरोप लगाया।
तेजस्वी यादव ने इस बार नीतीश कुमार के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों को लेकर ट्वीट किया है कि सीएम नीतीश कुमार ने जानबूझकर अपने आवास में उस जगह ही कैमरा लगवाया है जहां से वह उनके आवास पर भी नजर रख सके। तेजस्वी ने ट्विटर कर लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का घर के तीन तरफ सड़क और चौथी तरफ मेरा घर है लेकिन सीएम को लगता है कि उन्हें सिर्फ उसी तरफ कैमरे लगवाने की जरूरत है जिस तरफ हमारा घर है, इसे आप लोग क्या कहेंगे, वैसे कोई जाकर सीएम को बताए कि इस तरह की चीजों से कोई फायदा नहीं होने वाला है।
No comments found. Be a first comment here!