लखनऊ, 02 अप्रैल, (वीएनआई) देश में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज बड़ा निर्णय लेते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों को 11 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया है। साथ ही स्कूलों को कोविड प्रोटोकोल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखते हुए संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं। साथ ही, कहा कि अन्य विद्यालयों में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाए। गौरतलब है इससे पहले योगी सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को 4 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया था।