पटना, 25 अक्टूबर, (वीएनआई) आरजेडी नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा के घर के बाहर जासूसी में पकडे गए लोगो को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारत में जासूसी और स्नूप'ही प्रधानमंत्री मोदी की एकमात्र सफल योजना है।
गौरतलब है सरकार द्वारा छुट्टी पर भेजे जा चुके आलोक वर्मा के दिल्ली स्थित आवास के बाहर से चार लोगों के पकड़े जाने का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। सूत्रों के अनुसार, आलोक वर्मा के घर के बाहर घूम रहे लोग आईबी के बताए गए हैं आईबी ने इस बाबत कहा है कि संवदेनशील इलाके यह अफसर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। गौरतलब है इससे पहले सीबीआई अफसरों के बीच जारी विवाद के बाद सरकार की तरफ से बीते बुधवार को बयान दिया गया था कि दोनों अफसरों पर आरोप लगने के कारण उन्हें छुट्टी पर भेजने के बारे में सीवीसी ने फैसला लिया था और उसके बाद ही ये कार्रवाई की गई थी ताकि निष्पक्ष जांच कराई जा सके। वहीं इस मामले ने राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा दी हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा है कि पीएमओ के आदेश पर सीबीआई और आईबी के लोग प्रधानमंत्री मोदी के फायदे के लिए काम कर रहे हैं। तेजस्वी ने हमला बोलते हुए कहा, क्या पीएम मोदी ने नागरिकों की निजता और आजादी की सुरक्षा करने की शपथ नहीं ली थी या वे जानबूझकर इन सबका उल्लघंन कर रहे हैं?
No comments found. Be a first comment here!