कोलकाता, 16 जुलाई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पूरे देश में किसानो के बीच अपनी पकड़ बनाने में जुटे है, इस कड़ी में वह उत्तर प्रदेश के बाद अब पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में आज किसान रैली को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का इस साल का पहला पश्चिम बंगाल दौरा होगा। वहीं, मिदनापुर में मोदी की रैली से पहले तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी में एक प्रकार की रेस शुरू हो गई है। बीजेपी का सारा ध्यान इस रैली में बड़ी भीड़ जुटाने का है, जबकि मोदी की रैली के कुछ दिन बाद टीएमसी भी एक बड़ी रैली करने की योजना बना रही है। इसको लेकर शहर के कई इलाकों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बड़े-बड़े कट-आउट्स भी लगाए गए हैं। अगर मोदी की रैली की बात करें, वो किसानों को योजनाओं से मिलने वाले लाभ का जिक्र करते दिखाई दे सकते हैं। खरीफ फसलों की एमएसपी डेढ़ गुना बढ़ाने के मुद्दे को भी मोदी भुनाने की कोशिश करेंगे।
बीजेपी बंगाल के अध्यक्ष दिलीप घोष नेटीएमसी पर हमला बोलते हुए कहा, 'आमतौर पर विपक्षी दल जवाबी रैलियां करते हैं लेकिन यहां तो सत्ताधारी दल ही ऐसा कर रहा है। ये अच्छा है कि टीएमसी बीजेपी का अनुकरण कर रही है, जहां-जहां हम जा रहे हैं।' बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने बताया कि मोदी का स्वागत किसान टोपी और गमछा पहनाकर किया जाएगा। वहीं, तृणमूल ने मिदनापुर कॉलेज ग्राउंड के आस-पास के इलाकों पर ध्यान केंद्रित किया है और ममता बनर्जी की बड़ी-बड़ी तस्वीरों से पूरे इलाके को भर दिया गया है। बीजेपी की रैली के जवाब में टीएमसी ने ममता बनर्जी की रैली उसी स्थान पर आयोजित करने का प्लान बनाया है।
No comments found. Be a first comment here!