लखनऊ, 29 जुलाई, (वीएनआई) उन्नाव रेप केस की पीड़िता के साथ हुए हादसे के बाद उठ रहे सवालो के बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल भी लखनऊ पहुंच गई हैं, उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में वो अकेली नहीं हैं, पूरा देश उसके साथ है।
स्वाती मालीवाल ने ट्वविटर पर लिखा, उन्नाव पीड़िता से मिलने लखनऊ हॉस्पिटल जा रही हूं, वो इस लड़ाई में अकेली नहीं हैं, पूरा देश उसके साथ है, उसकी सुरक्षा और ट्रीटमेंट सुनिश्चित करवाऊंगी, कोशिश करके बेहतर इलाज के लिए सभी इंतजाम दिल्ली में करवाऊंगी. अब उसके साथ और कोई साजिश ना होने पाए।
वहीं लखनऊ जोन के एडीजी राजीव कृष्ण ने कल देर रात अस्पताल जाकर हालात का जायजा लिया, डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता और उसका वकील लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं, उनकी कुछ हड्डियां टूट गई हैं, ट्रक को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वैसे इस मामले में अभी किसी तरह की एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।
No comments found. Be a first comment here!