वाशिंगटन, 21 जनवरी, (वीएनआई) अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर जो बायडन ने अमेरिकी संविधान को साक्षी मानकर शपथ ली।
अमेरिका सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश ने जो बायडन को राष्ट्रपति पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य न्यायधीश ने शपथ लेने के साथ ही उन्हें बधाई दी । जो बायडन के साथ साथ कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली।
राष्ट्रपति जो बायडन ने शपथ लेने के बाद अमेरिकी जनता को लोकतांत्रिक पद्धति कायम रखने के लिए बधाई देते हुए कहा कि हमने काफी संघर्षों के साथ अमेरिकी लोकतंत्र की रक्षा की है। मैं अब किसी पार्टी का राष्ट्रपति नहीं हूं, बल्कि अब मैं पूरे अमेरिका और हर अमेरिकी का राष्ट्रपति हूं। उन्होंने आगे कहा कहा कि हम अमेरिका में एकता लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके साथ ही राष्ट्रपति जो बायडेन ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से अमेरिका में 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ये हमारे लिए चुनौती का वक्त है, और हम एकसाथ इससे पार पाएंगे। हमने अपनी जिंदगी में कई सारी चुनौतियों का सामना किया है, और मैं सभी अमेरिकन्स को विश्वास दिलाता हूं, मैं आपके लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा। हमारा प्रशासन आपकी सेवा के लिए पूरी शक्ति लगा देगा। मैं अमेरिकी संविधान की रक्षा करूंगा। अमेरिकी लोकतंत्र की रक्षा करूंगा।