नई दिल्ली, 02 अप्रैल, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपनी मूर्तियां बनवाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र जमा करके अपना जवाब सौंपा है।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शपथपत्र में खुद की और हाथियों की मूर्तियों पर हुए खर्च की जानकारी देते हुए अपने जवाब में कहा है कि यह मूर्तियां लोगों की इच्छा के आधार पर लगाई गई थीं। इन तमाम मूर्तियों को लखनऊ और प्रदेश के अन्य शहरों में लगाया गया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मायावती से कहा था कि वह जवाब दें कि आखिर क्यों उन्होंने खुद की मूर्तियां लगवाई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि शुरुआती तथ्यों के आधार पर ऐसा लगता है कि मायावती को जनता का वह पैसा वापस लौटाना होगा, जिसे उन्होंने खुद और हाथी की मूर्ति उत्तर प्रदेश में लगाने में खर्च किया है। कोर्ट ने कहा था कि स्टैच्यू बनवाने में खर्च हुए जनता के पैसे की भरपाई मायावती को करनी चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!