नई दिल्ली/पटना, 29 जून, (वीएनआई)। बिहार की सियासत में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ जनता दल युनाइटेड और उसकी गठबंधन साथी भारतीय जनता पार्टी के बीच लगातार तकरार जारी है। दोनों दलों में अभी सीटों को लेकर मामला सुलझा भी नहीं कि इसी बीच जदयू की मांग है अन्य राज्य में भी कुछ सीटें उसे गठबंधन में मिलेगी।
जदयू ने अपनी तरफ से साफ कर दिया है कि उसे इस बात की उम्मीद है कि 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा उसे सम्मानजनक सीटे देगी। इसके साथ ही झारखंड, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी नीतीश कुमार बिहार प्लस को आगे बढ़ाना चाहते हैं। जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहिए, हमे बिहार में सम्मानजक सीटें मिलनी चाहिए, साथ ही झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी हमे हमारे बिहार प्लस के विचार के लिए कुछ सीटें मिलनी चाहिए। वहीं जब त्यागी से पूछा गया कि क्या जदयू अपने इस फैसले पर कायम रहेगी कि वह बिहार में भाजपा से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो त्यागी ने कहा कि हम आधी-आधी सीटों पर लड़ेंगे या फिर ज्यादा इसका फैसला शीर्ष स्तर पर लिया जाएगा।
केसी त्यागी ने आगे कहा कि हम भाजपा को सिर्फ यह याद दिला रहे हैं कि जब एनडीए के साथ नीतीश कुमार 2009 के लोकसभा चुनाव और 2010 के विधानसभा चुनाव में साथ थे तो क्या नतीजे रहे थे। उन्होंने कहा कि हम अपेक्षा करते हैं कि नीतीश कुमार और अमित शाह अहम मुद्दों का जल्द समाधान करेंगे। गौरतलब है अमित शाह जुलाई माह में बिहार के दौरे पर जाएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि इस दौरान सीटों के बंटवारे प र आम राय बन सकती है। वहीं भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सीटों के बंटवारे पर बात उच्च स्तर पर होगी, हमारा गठबंधन पहले की तरह मजबूत है।
No comments found. Be a first comment here!