बहराइच, 20 जुलाई, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी की योगी सरकार में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने आज जनपद बहराइच पहुंचे, उन्होंने मायावती और अखिलेश के गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि मायावती का राखी भेजना तो बहुत ही खतरनाक होता है।
यूपी सरकार में श्रम मंत्री पहले बसपा में मंत्री और नेता प्रतिपक्ष रह चुके स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा मायावती का राखी भेजना तो बहुत ही खतरनाक होता है। उन्होंने बहुत पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता को राखी भेजी थी। उसी के कुछ दिनों बाद ही दोनों का गठबंधन टूट गया था। अब उन्होंने अखिलेश को अगर राखी भेजा है तो बहुत जल्दी दोनों का गठबंधन टूट जाएगा।
स्वामी प्रसाद ने आगे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा आज हर बात में अखिलेश जी का आग बबूला होना महज एक दिखावा और नाटक है। आज सपा-कांग्रेस व बसपा के पास जनहित के कोई मुद्दे नहीं हैं। अगर मुद्दे होते तो वे सड़कों पर संघर्ष करते नजर आते। इनको जनता के हितों की कोई चिंता नही बल्कि कुर्सी की चिंता है। वहीं बहराइच के दो थानों में रिपोस्टिंग के सवाल पर मंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना एसपी का काम है। एक थाने में रिपोस्टिंग करना कोई भ्रष्टाचार नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!