हरारे, 20 नवंबर (वीएनआई)| जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे ने देशवासियों को टेलीविजन पर लाइव संबोधित करते हुए कहा कि वह जानू-पीएफ से उपजी समस्याओं के समाधान के लिए दिसंबर में सत्तारूढ़ पार्टी की कांग्रेस की अध्यक्षता करेंगे।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, मुगाबे का देश के नाम यह संबोधन जानू-पीएफ के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें उन्हें पार्टी के अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया था। पार्टी ने उन्हें सोमवार दोपहर तक राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने या महाभियोग की कार्यवाही का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है।
मुगाबे (93) ने इससे पहले राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था। बीते सप्ताह सेना ने सत्ता का नियंत्रण अपने हाथ में लेने के बाद बुधवार से उन्हें नजरबंद कर रखा है। इससे पहले रविवार को जानू-पीएफ की केंद्रीय समिति की बैठक में उन्हें पार्टी के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया और उन्हें इस्तीफा देने या महाभियोग का सामना करने की चेतावनी दी थी।
No comments found. Be a first comment here!