नई दिल्ली, 02 सितम्बर, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर शोषण के आरोपों के मामले की जांच के लिए आज उत्तर प्रदेश सरकार को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए।
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिये कि वह शाहजहांपुर की एलएलएम छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिये आईजी-रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित करे। कोर्ट ने कहा कि एसआईटी में पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी भी होंगे और वह महिला की शिकायतों को देखेगी। इसके अलावा हाईकोर्ट को निर्देश दिए गए हैं कि वह मामले की मॉनिटरिंग के लिए एक बेंच का गठन करे। सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि वह पीड़िता को किसी अन्य कॉलेज में शिफ्ट करें। गौरतलब है कि इस मामले में पूर्व मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर लॉ कॉलेज की छात्रा का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है।
No comments found. Be a first comment here!