नई दिल्ली 3 नवंबर ( अनुपमा जैन,वीएनआई) भारत,चीन के बीच बढते,रूकते रिशतो के बीच उन्हे 'गतिशील' बनाने के प्रयासो बतौर चीन के उप राष्ट्रपति ली युआनचाओ आज से पांच दिवसीय दौरे पर यहा पहुंच रहे है,इस दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों में 'नई गति' लाने के लिए शीर्ष भारतीय नेतृत्व के साथ विभिन्न मुद्दो पर बातचीत करेंगे। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की गत मई मे हुई चीन यात्रा के बाद दोनो देशो के बीच यह पहली उच्च्स्तरीय यात्रा है.श्री युआन की यात्रा के बाद चीन के सर्वोच्च सैन्य अधिकारी जनरल फान चांगलोंग की भी नई दिल्ली की यात्रा होगी, जनरल फान की यात्रा अगले महीने के मध्य में होने की उम्मीद है.जनरल फान भारत के बाद पाकिस्तान भी जायेंगे
्चीन के उपराष्ट्रपति भारतीय उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी समेत देश के अन्य नेताओं से भी मुलाक़ात करेंगे. उनके साथ एक उ्च्च स्तरीय शिष्ट्मंडल भी आ रहा है.चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने गत शुक्रवार को बीजिंग में एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा था कि तीन नवंबर से उपराष्ट्रपति की पांच दिनों की यात्रा का लक्ष्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना है . माना जा रहा है. उपराष्ट्रपति की यात्रा दोनों देशों के बीच बनी आम राय को लागू करने तथा चीन-भारत मैत्री को आगे बढ़ाने, द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करने और द्विपक्षीय संबंधों को नई गति देने का एक और मौका होगा। प्रवक्ता के अनुसार इस यात्रा को दोनों देशों के बीच बेहतर होते रिश्तों के रूप में भी देखा जा रहा है.वीएनआई