नई दिल्ली, 05 अप्रैल, (वीएनआई) भाजपा की 75 पार के नेताओं को लोकसभा चुनाव नहीं लड़ाने की नीति के तहत अब इसमें नया नाम लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का भी जुड़ गया है। उन्होंने भाजपा को एक चिट्ठी लिखकर ऐलान किया है कि वो लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी।
भाजपा की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन ने आज मीडिया में एक चिट्ठी जारी कर कहा, भारतीय जनता पार्टी ने आज दिनांक तक इंदौर में अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। यह अनिर्णय की स्थिति क्यों है? संभव है कि पार्टी को निर्णय लेने में कुछ संकोच हो रहा है। हालांकि मैंने पार्टी में वरिष्ठों से इस संदर्भ में बहुत पहले ही चर्चा की थी और निर्णय उन्हीं पर छोड़ा था। लगता है कि उनके मन में अब भी कुछ असमंजस है। इसलिए मैं यह घोषणा करती हूं कि मुझे अब लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ना है। अत: पार्टी अपना निर्णय मुक्त मन से करे। नि:संकोच होकर करे।
गौरतलब है इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के टिकट कटने का मामला गर्माया था और अब लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की सीट इंदौर को लेकर भी चल रही खींचतान के बीच सुमित्रा महाजन ने एक चिट्ठी लिखकर ऐलान किया है कि वो लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी। वहीं भाजपा ने अभी तक इंदौर लोकसभा सीट से कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।
No comments found. Be a first comment here!