नई दिल्ली, 06 दिसंबर, (वीएनआई) लोकसभा में आज महिला सुरक्षा मुद्दे को लेकर हंगामे के बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला का गुस्सा भाजपा सांसद पर फूट पड़ा।
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कुछ सांसदों के व्यवहार को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि आप मुझे बैठे-बैठे आदेश मत दिया करें। उन्होंने भाजपा सांसद सतीश कुमार गौतम पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अपनी सीट पर बैठे-बैठे आप मुझे न समझाएं। मुझे आदेश न दें कि किसे बुलाए। उन्होंने कहा कि आदेश देने की व्यवस्था बंद कर लें, वरना मैं सदन से बाहन निकालने का आदेश दे दूंगा।
गौरतलब है लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सांसदों को समझा रहे थे कि राजनीतिक टिप्पणी करने के बाद वेल में आकर किसी को धमकाना सही है क्या। जब वो बोल रहे थे उसी समय कुछ सांसदों ने हंगामा कर दिया।
No comments found. Be a first comment here!