नई दिल्ली, 22 मार्च, (वीएनआई) भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आरएसएस को भारतीय जनता पार्टी का पॉवर प्लांट बताया है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने लोकसभा चुनाव से पहले ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बिना भाजपा का कोई अस्तित्व नहीं है। यह समझना होगा कि आरएसएस भाजपा का पॉवर प्लांट है। हम सभी सांसद सिर्फ बल्ब हैं जो बिजली मिलने पर ही रोशनी देते हैं, अन्यथा हम फ्यूज हो जाएंगे। हालांकि स्वामी ने साफ किया है कि आरएसएस भाजपा के हर मुद्दे में हस्तक्षेप नहीं करती है और ना ही वह पार्टी कोहर स्तर पर मैनेज करती है।
No comments found. Be a first comment here!