नई दिल्ली 05 मई (वीएनआई) कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच तबलीगी जमात के 150 लोगों ने रामजान का रोजा तोड़कर प्लाज्मा डोनेट करने और कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद करने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्लाज्मा कलेक्शन ड्राइव की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ मोहम्मद शोएब अली ने बताया कि तीन क्वारंटीन सेंटर्स पर प्लाज्मा सैंपल कलेक्ट करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 150 तबलीगी जमात के लोगों ने प्लाज्मा डोनेशन की इच्छा जताई है। उन्हें बताया गया कि प्लाज्मा डोनेट करने से पहले डोनर को खाना खाना होता है, ऐसे में जमातियों ने रोजा तोड़कर प्लाज्मा डोनेट का फैसला किया।
गौरतलब है क्वारंटीन सेंटर से लेकर अस्पतालों में तबलीगी जमात के लोगों पर कोरोना के इलाज में सहयोग न करने का आरोप लगा तो वहीं उनपर देश में कोरोना के मामले बढ़ाने का दोष लगाया गया। वहीँ अब इस जमात के लोग कोरोना की लड़ाई में सहयोग देने के लिए आगे आ रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!