नई दिल्ली, 09 जुलाई, (वीएनआई) अक्सर विवादों में रहने वाले बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने जम्मू कश्मीर में राजनीतिक पर एक नया बयान देकर सबको एक बार फिर चौंका दिया है। उन्होंने राज्य में हिंदू मुख्यमंत्री बनाने की वकालत करते हुए कहा है कि राज्य में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो एक हिंदू को ही मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।
गौरतलब है जम्मू-कश्मीर में भाजपा और पीडीपी के बीच गठबंधन टूटने के बाद राज्य में फिर से सरकार बनाने की बातें चल रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार पीडीपी से नाराज कुछ विधायक भाजपा के संपर्क में हैं।
स्वामी ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, जम्मू-कश्मीर में किसी हिंदू को ही मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। स्वामी ने यहां तक कह दिया कि अगर पीडीपी के पास कोई हिंदू या सिख नेता है, तो हम उसे भी मुख्यमंत्री बना सकते हैं। जम्मू-कश्मीर में कोई मुस्लिम ही मुख्यमंत्री बन सकता है, जवाहर लाल नेहरू का थोपा यह ढर्रा बर्दाश्त नहीं होगा। स्वामी ने साथ ही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के देश के सभी जिलों में शरीयत कोर्ट खोलने के प्रस्ताव की भी कड़ी आलोचना की।
No comments found. Be a first comment here!