चंडीगढ़, 25 अगस्त (वीएनआई)| हरियाणा के पंचकुला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा विवादास्पद धर्मगुरु और डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दो महिला शिष्यों के साथ साल 2002 में दुष्कर्म और यौन शोषण का दोषी ठहराए जाने के बाद पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में हिंसा फूट पड़ी है।
इस विवादास्पद धर्मगुरु के भक्तों द्वारा पंजाब के मालौट और मंसा शहरों में दो रेलवे स्टेशनों को जलाने की कोशिश की गई है। अपुष्ट सूत्रों ने बताया कि छह नकाबपोश शरारती तत्वों ने मंसा ने आयकर विभाग के वाहन को नुकसान पहुंचाया और उसमें आग लगा दी। बड़े पैमाने पर हिसा को देखते हुए पंजाब के मंशा, भटिंडा और फिरोजपुर जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पंचकुला शहर में धर्मगुरु के भड़के अनुयायियों ने अदालत के फैसले के बाद 100 से ज्यादा वाहनों में आग लगा दी।
न्यायाधीश जगदीप सिंह के फैसले के बाद धर्मगुरु को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अदालत इस मामले में सोमवार को सजा सुनाएगी। पंचकुला में उपद्रवी डेरा अनुयायियों को भगाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाख खट्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
No comments found. Be a first comment here!