नई दिल्ली, 26 अगस्त, (वीएनआई) वस्तु और सेवा कर से जुड़े मुआवजे के जल्द भुगतान को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की।
सोनिया गांधी ने बैठक में कहा कि फाइनेंस सेक्रेटरी ने 11 अगस्त को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में कहा कि केंद्र इस साल का 14 फीसदी जीएसटी जो उनको राज्यों को देना है, उसे देने की स्थिति में नहीं है। इस तरह से पैसा देने से इनकार करना मोदी सरकार का राज्यों के साथ विश्वासघात करने जैसा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को जीएसटी का भुगतान समय पर किया जाना चाहिए। जीएसटी का पैसा एक बड़ा मुद्दा है, इसका भुगतान ना होने से राज्य सरकारों की आर्थिक स्थिति काफी प्रभावित हो रही है।
गौरतलब है सोनिया गांधी ने जीएसटी में केंद्र की ओर से राज्यों को मिलने वाली जीएसटी में देरी को लेकर ये बैठक बुलाई है।