लखनऊ, 22 दिसंबर, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी के उत्तर प्रदेश की सलेमपुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद बब्बन राजभर ने पार्टी छोड़ दी है। साथ ही उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मायावती पर टिकट के बदले रुपए मांगने का आरोप लगायाहैं।
गौरतलब है बब्बन राजभर अखिल भारतीय राजभर संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक भी हैं। बब्बन राजभर बलिया की सलेमपुर लोकसभा सीट से 1999 में बसपा के टिकट पर सांसद चुने गए थे। 2019 के लोकसभा में भी उनके बसपा पर टिकट पर लड़ने की बात कही जा रही थी।
बसपा के पूर्व सांसद बब्बन राजभर ने कहा कि लोकसभा टिकट के लिए पार्टी दस करोड़ की मांग कर रही है, साथ ही पार्टी के लिए भी मोटी रकम की डिमांड की जा रही है। जो उनके बस से बाहर की बात है, इसलिए पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!