नई दिल्ली 05 मई (वीएनआई) दुनियाभर के कई देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जहां पूरी तरह जूझ रहे है वहीँ भारत में भी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप की वजह से पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3900 से ज्यादा मामले है। वहीँ 195 लोगों की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा केस आए हैं और सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं, उन्होंने कहा कि इस दौरान 195 लोगों की जान गई है और 3900 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 27.41 फीसदी हो गया है।
लव अग्रवाल ने आगे कहा कि सरकार विदेश में फंसे भारतीय को वापस लाएगी, उन्हें लाने की प्रक्रिया 7 मई से शुरू होगी। विदेश से आए इन लोगों को 14 दिनों तक क्वारनटीन में रहना होगा, दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, एक दुकान पर 5 से ज्यादा लोग जमा ना हों। गौरतलब है दुनियाभर में अब तक कोरोना से 33 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं अब तक दो लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
No comments found. Be a first comment here!