कोलकाता , 30 अप्रैल, (वीएनआई) आईपीएल 8 में आज चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाईटराइडर्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के 30 वें मुक़ाबले मे कोलकाता नाईटराइडर्स ने उथप्पा 80 और रसेल 59 की शतकीय साझेदारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग को 7 विकेट से हराकर हिसाब चुकता किया।
इससे पहले रॉयल कोलकाता नाईटराइडर्स के कप्तान गंभीर ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया । चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ने कोलकाता नाईटराइडर्स के गेंदबाज़ो के सामने 20 ओवर में 165/9 रन बनाये । चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ स्मिथ का मैच की पहले ही ओवर की पहली गेंद पर शून्य पर विकेट गिरने के बाद मैकुलम ने रैना के साथ मिलकर अपने चिरपरिचित अंदाज़ में धमाकेदार शुरुवात तो की थी । लेकिन रैना के 8 रन के बाद आउट होते ही विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा, मगर मैकुल्लम के बल्ले से शुरू हुयी रनों की रफ़्तार विकेटों के गिरने के बाद भी चलती रही। मैकुलम 32 और डुप्लेसिस 20 का ब्रेड हॉग ने विकेट लेकर चेन्नई की रफ़्तार जरूर काम की थी, मगर छठे विकेट के लिए जडेजा 24 और ब्रावो 30 के बीच 57 रन की साझेदारी ने चेन्नई की पारी को फिर से बल दिया और अंत में पवन नेगी की 27 रन की शानदार पारी ने चेन्नई का स्कोर सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया था । नाईटराइडर्स की तरफ से ब्रेड हॉग ने 4/29, रसेल ने 2/20, विकेट लिया।
जवाब में कोलकाता नाईटराइडर्स ने 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत तो अच्छी की मगर एक बार फिर कप्तान गंभीर 19 रन बनाकर मोहित शर्मा का शिकार हो गए, टीम का स्कोर 50 पार ही पहुंचा था की कोलकाता को जल्दी दो झटको ने फिर से मुसीबत में डाल दिया था, मनीष पाण्डेय 3 रन बनाकर नेगी का शिकार बने और सूर्यकुमार यादव भी 2 रन बनाकर नेगी का शिकार बने। उसके रोबिन उथप्पा (80) ने रसेल (59) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए नाबाद 112 रन की शतकीय साझेदारी निभाते हुए 19.5 ओवर में 169/3 रन बनाकर कोलकाता को 7 विकेट से जीत दिलाई , उथप्पा ने इसी बीच 58 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 80 रन बनाये और रसेल ने 32 गेंद में चार चौके और चार छक्के की मदद से 59 रन की पारी खेली । चेन्नई की तरफ से मोहित, नेगी और मोरे ने 1-1 विकेट लिया ।