नई दिल्ली, 16 अक्टूबर, (वीएनआई) दिल्ली में आज हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी में पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग को लेकर कहा कि अगर आप मुझे ऐसा कहने की अनुमति देते हैं तो मैं कहती हूं कि मैं ही कांग्रेस की फुल टाइम अध्यक्ष हूं। वहीं इस बैठक में राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।
सोनिया गांधी ने कहा, अगर आप मुझे ये कहने की इजाजत देते हैं तो मैं कहूंगी कि मैं ही कांग्रेस की फुल टाइम अध्यक्ष हूं। मुझे मीडिया में इस पर बात करने की जरूरत नहीं है। साथ ही मुझे लगता है कि मेरे तक बात पहुंचाने के लिए किसी को भी मीडिया की जरूरत नहीं होनी चाहिए, सीधे मुझसे बात की जा सकती है। उन्होंने कहा किपार्टी में संगठन चुनाव पर भी काम चल रहा है और जल्दी ही इसका खाका सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा, मैं हमेशा से पार्टी में स्पष्ट तौर पर बात करने में यकीन रखती हूं, पार्टी एकता के साथ चलने से ही मजबूत होगी। हम बहुत चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन हम एकजुट होंगे तो यह पार्टी के हित में होगा और हम बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।
सोनिया गांधी ने आगे किसान आंदोलन और देश की आर्थिक स्थिति पर कहा, संसद के जरिये 'तीन काले कानून' को पारित हुए 1 साल से अधिक का वक्त हो गया है। हमने उन्हें विधायिका की निगरानी के अधीन करने की पूरी कोशिश की लेकिन केंद्र की मोदी सरकार उन्हें पारित कराने पर अड़ी हुई थी ताकि कुछ कंपनियों को फायदा हो सके। सरकार को किसानों की फिक्र नहीं है। उन्होंने आगे लखीमपुर-खीरी की घटना पर कहा कि ये स्तब्ध कर देने वाला है। ये भाजपा की मानसिकता को भी दिखाता है कि वह इसे कैसे देखती है। किसान आंदोलन और किसानों को लेकर भाजपा की क्या सोच है, ये फिर सामने आया है।
No comments found. Be a first comment here!