नई दिल्ली, 15 दिसंबर, (वीएनआई)
1. आईपीएल-9 की दो नई टीमें पुणे और राजकोट प्लेयर ड्राफ्ट में चेन्नई सुपरकिंग और राजस्थान रॉयल से बाहर हुए खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएंगी, अब तक चेन्नई में खेल चुके कप्तान धोनी पर सबकी नज़र रहेंगी, वंही रैना इस बार धोनी की टीम से अलग हो सकते है।
2. विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेल जा रहे मुकाबले में कल दिल्ली ने त्रिपुरा को 8 विकेट से हराया, एक दूसरे मुकाबले में पंजाब ने मंदीप सिंह के शतक (117) की बदौलत असम को 1 रन से हराया, वंही धोनी की झारखण्ड टीम ने हरियाणा को 9 विकेट से हराया। जबकि मनीष पाण्डेय ने नाबाद 94 रन बनाकर कर्नाटक को गुजरात के खिलाफ 15 रन से जीत दिलाई।
3. न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट के पांचवे दिन न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को 122 रन से हराया।
4. इंडियन सुपरलीग में आज दिल्ली डायनामोज और गोवा एफसी की टीम दूसरे सेमीफाइनल में आमने सामने होगी, दोनों टीमों की निगाहे फाइनल पर होगी।
5. प्रो रेसलिंगलीग में कल खेले गए मुकाबले में मुंबई ने बेंगलुरु को 41-19 से हराकर लगातर दूसरी जीत दर्ज़ की।