नई दिल्ली, 14 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की देश बचाओ रैली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज अंधेर नगरी, चौपट राजा जैसा माहौल है।
सोनिया गाँधी ने कहा कि आखिर सबका साथ, सबका विकास कहां है। उन्होंने कहा, आप ही बताइए कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि नहीं कि जिस ब्लैक मनी के लिए नोटबंदी की थी, वह बाहर क्यों नहीं आया। उन्होंने कहा कि युवा नौकरियों के लिए भटक रहे हैं। लगी-लगाई नौकरियां भी जा रही हैं। सोनिया गांधी ने आगे आर्टिकल 370 और नागरिकता कानून को लेकर बीजेपी और मोदी सरकार पर वार करते हुए कहा कि ऐसा माहौल कि कभी भी कोई ऐक्ट हटा दो और कोई भी लगा दो। कभी भी राष्ट्रपति शासन लगाओ और हटा दो। उन्होंने कहा, बिना बहस के कोई भी ऐक्ट पारित कर दिया जाता है। हर दिन संविधान की धज्जियां उड़ाते हैं। मोदी-शाह को इस बात की कोई परवाह नहीं है कि यह नागरिकता कानून जो लाए हैं, वह भारत की आत्मा को तार-तार कर देगा।
सोनिया गाँधी ने आगे महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा, महिलाओं को कितना संघर्ष करना पड़ता है। आज रोजमर्रा की चीजों की कीमतें सीमा से बाहर होने की वजह से उनकी नींद हराम हो गई। जिस तरह की बर्बरता और जुल्म आज हो रहे हैं। उन्हें देखकर दिल टूट जा रहा है और सिर शर्म से झुक जाता है। उन्होंने कहा इनका संकीर्ण अजेंडा है, लोगों को लड़वाओ और अपनी नाकामी छिपाओ।'
No comments found. Be a first comment here!