लखनऊ, 01 अप्रैल, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है।
उत्तर प्रदेश में सपा और रालोद के साथ महागठबंधन में शामिल बहुजन समाज पार्टी की इस लिस्ट में शाहजहांपुर, मिश्रिख, फर्रुखाबाद, अकबरपुर, जालौन और हमीरपुर से उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। शाहजहांपुर से अमर चंद्र जौहर, अकबरपुर से निशा सचान का नाम शामिल है। इनके अलावा मिश्रिख से नीलू सत्यार्थी, फर्रूखाबाद से मनोज अग्रवाल, जालौन से पंकज सिंह और हमीरपुर से दिलीप कुमार सिंह को टिकट दिया गया है। गौरतलब है बहुजन समाज पार्टी की यह दूसरी लिस्ट है।इससे पहले पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी थी।
No comments found. Be a first comment here!