चेन्नई, 13 अप्रैल, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु में आज डीएमके और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये महामिलावटी लोग मुझे हटाने के लिए एक साथ आए है। वहीं एआईएडीएमके नेता, तमिलनाडु के मुक्यमंत्री पलानीस्वामी भी इस दौरान मंच पर मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के थेनी में एआईएडीएमके के साथ साझा एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि आज भारत दुनिया में तेजी से अपनी जगह बना रहा है। दुनिया के नक्शे पर भारत का महत्व बढ़ रहा है लेकिन कांग्रेस, डीएमके और उनके महामिलावटी दोस्त इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए वे मुझसे नाराज हैं। मोदी ने कहा, कुछ दिन पहले डीएमके नेता स्टालिन ने 'नामदार' को पीएम उम्मीदवार के रूप में पेश किया, जबकि कोई भी इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था, यहां तक कि उनके 'महामिलावटी' दोस्त भी नहीं उनको स्वीकार नहीं कर रहे। डीएमके और कांग्रेस साथ आए हैं तो सिर्फ मोदी को हटाने के लिए एक साथ आए हैं।
मोदी ने आगे कहा कि जिन्हें 1979 याद होगा उन्हें पता होगा कि किस तरह से कांग्रेस ने डीएमके का अपमान किया, 2जी घोटाले के बाद भी डीएमके कांग्रेस पर हमलावर थी। अपने पिछले कड़वेपन को भूला कर आज डीएमके और कांग्रेस लोगों को गुमराह करने के लिए साथ आ गए हैं। सभी भ्रष्ट, मोदी को हटाने के लिए साथ आ गए हैं। मोदी ने कांग्रेस की न्याय योजना को लेकर कहा कि वे कह रहे हैं कि अब न्याय होगा। उन्होंने ऐसा कहकर यह स्वीकार कर लिया है कि 69 साल तक उन्होंने अन्याय ही किया है। मैं कांग्रेस से पूछता हूं कि 1984 के दंगों के पीड़ितों के साथ कौन न्याय करेगा? एमजीआर की सरकार के साथ कौन न्याय करेगा? कांग्रेस ने उन्हें हटा दिया था, क्योंकि एक परिवार उनके जैसे नेताओं को नहीं चाहता था। भोपाल गैस त्रासदी कांग्रेस सरकार के दौरान हुई। उसके पीड़ितों के साथ कौन न्याय करेगा?
No comments found. Be a first comment here!