नई दिल्ली, 01 जून, (वीएनआई) कांग्रेस की संसद भवन में आज 52 नवनिर्वाचित सासंदों के साथ जारी संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता चुना गया है।
सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी जाने के बाद कहा कि कांग्रेस पर विश्वास जतानेवाले 12.13 करोड़ मतदाताओं को भी शुक्रिया। वहीं राहुल गांधी ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को यह याद रखना चाहिए कि हम संविधान को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हमारी लड़ाई देश के हर नागरिक के लिए है भले ही उसका रंग, जाति धर्म कुछ भी हो।
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में नई सरकार बनने के बाद 17 जून से शुरू हो रहे संसदीय सत्र के मुद्दों पर भी चर्चा की गई। वहीं इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे को लेकर अड़े राहुल गांधी भी मौजूद रहे। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद राहुल गांधी पहली बार पार्टी की किसी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सत्ता में वापसी के बाद कांग्रेस के लिए सरकार को घेरने की रणनीति बहुत चुनौतीपूर्ण होगी।
No comments found. Be a first comment here!