नई दिल्ली, 29 जुलाई, (वीएनआई)
1. भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली आज से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चारदिवसीय मैच में इंडिया ए की तरफ से खेलेंगे। कोहली श्रीलंका दौरे से पहले अपनी तैयारी में जोर देना चाहते है, यहाँ वो पुजारा की कप्तानी में खेलेंगे।
2. भारतीय ए टीम और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच चारदिवसीय टेस्ट मैच आज से चेन्नई में खेला जा रहा है। कप्तान पुजारा ओपनिंग कर सकते है, जबकि लोकेश राहुल, अमित मिश्रा और उमेश यादव को इस मैच में आराम दिया गया है।
3. श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज दुशमंथा चमीरा चोट की वजह से भारत के खिलाफ 12 से 16 अगस्त के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे।
4. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट आज से एजबेस्टन में दोपहर 3:30 बजे से खेला जायेगा, पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर है।
5. प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 36-23 से हराया।
6. आर्चरी वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय महिला आर्चरी टीम दीपिका कुमारी, लक्ष्मी रानी और रिमिल बुरुली ने जर्मनी के खिलाफ 5-3 से जीत दर्ज़ करते हुए फाइनल में प्रवेश किया और रियो ओलिंपिक 2016 के लिए कोटा हासिल किया।
7. वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में 18 सदस्य भारतीय टीम की अगुवाई साइना नेहवाल करेंगी, चैंपियनशिप 10 से 16 अगस्त तक इंडोनेशिया के इस्तोरा में खेली जाएगी।