नई दिल्ली, 07 मार्च, (वीएनआई) देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बीच आज इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते दो दिनों में देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
कीमतें स्थिर होने के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 72.24 रुपए प्रति लीटर पर बनी हुई हैं। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 74.33 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में पेट्रोल 77.87 रुपए प्रति लीटर पर है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल 74.02 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है। दिल्ली में डीजल 67.64 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं कोलकाता में डीजल 69.43 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में डीजल 70.86 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि चेन्नई में डीजल 71.49 रुपए प्रति लीटर पर चल रहा है। गौरतलब है अंतरराष्ट्रीय बाजारमें कच्चे तेल की कीमतें अभी भी ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं। इसका असर भारतीय बाजारों में दिखाई दे रहा है। यहीं कारण है कि भारतीय बाजारों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं।
No comments found. Be a first comment here!